बेंच वाईस के बारे में जानने से पहले ये जानते है की वाईस क्या होता है
बैंच वाइस (Bench Vice)
इस बॉडी के अन्दर ही फिक्स जबड़ा (Fixed Jaw) को साथ में ही ढाल दिया गया होता है जबकि मूवेबल जबड़े (Movable Jaw) का वर्गाकार और लम्बा भाग, बॉडी के वर्गाकार होल से निकलता है। इसका मूवेबल जबड़े को भी कास्ट आयरन से ही बनाया जाता है। इस चल जबड़े का वर्गाकार भाग भी खोखला ही होता है जिसमें माइल्ड स्टील (M.S.) का एक लम्बा स्क्रू घूमता रहता है । इस स्क्रू को ही घुमाने के लिए बहार की तरफ एक हैंडल लगा होता है। हैंडल को घुमाने से ही स्क्रू घूमता है और स्क्रू के घूमने से मूवेबल जबड़ा खुलता और बंद होता है। दोनों जबड़ों पर कास्ट स्टील (Cast steel) की दाँतेदार सतह वाली दो जबड़ा प्लेट स्क्रू के सहायता से लगी होती है।
इन दोनों प्लेटों को हीट ट्रीटमेन्ट द्वारा हार्ड एवं टेम्पर किया जाता है। ये दोनों प्लेट हार्ड तथा दाँतेदार होने के कारण किसी भी जॉब को अच्छी तरह से बढ़ सकती है। प्लेटों के दाँते घिस जाने पर बदल कर नई प्लेट लगा दी जाती है।
वाइस का साइज जो है जबड़े की चौड़ाई से लिया जाता है।
बाजारो में बैंच वाइस 75 मिमी. से 150 मिमी तक . साइज में उपलब्ध होता है ।बैंच वाइस को नट-बोल्टों के द्वारा टेबल पर इस प्रकार किनारे पर कस देते हैं जिससे उसके जबड़े मेज के बाहर निकले रहे। ऐसा करने से लम्बी वस्तुओं को भी सुविधापूर्वक आसानी से जबड़ों में बाधा जा सकता है ।
बेंच वाइस के प्रकार (Types of Bench Vice)
बेंच वाईस मुख्य
रूप से निम्न
प्रकार के होते
है
1.साधारण बैंच वाइस (Simple Bench)
यह साधारण प्रकार की
सबसे अधिकउपयोग में आने
वाली वाइस होती
है जो की हर
वर्कशॉप में लगभग उपयोग
में लाई जाती
है। क्यकि इस
पर काम करना
बहुत आसान होता
है साधारण वॉइस
पर अधिकतर कुशलता
से किए जाते
है।
2.घूर्णी बेस वाली बैंच वाइस (Swivel Base Bench Vice)-
यह वाइस इस प्रकार से बनाया जाता है की यह अपने आधार पर घूम सकता है। इसका बेस / आधार को दो भागों में बनाया ही जाता है। जिसमे सबसे निचला भाग टेबल में नट-बोल्ट के द्वारा कस दिया जाता है तथा उसके दूसरे ऊपर के भाग को अपने इच्छा के अनुसार किसी भी दिशा में घुमाकर उस पर लगे क्लैम्प द्वारा कस दिया जाता है। और इसकी अतिरिक्त संरचना साधारण वाइस के समान ही होती है। इसका प्रयोग ज्यादातर टूलरूम व फिटिंग शॉप में होता है । क्योकि वह पर एक साथ में कई ऑपरेशन व अनेक दिशा में करने होते है इसके प्रयोग करने से जॉब को बार-बार खोलना या बाँधना नहीं पड़ता। और जॉब के विभिन्न फेस को फिनिश्ड करने के लिए वाइस को ही घुमाकर काम किये जाते हैं।
3.क्विक रिलीज बैंच वाइस (Quick Release Bench Vice)-
इस प्रकार के वाईस का वहा प्रयोग किया जाता हैं जहां किसी जॉब को खोलने और कसने में बहुत जल्दी की आवश्यकता होती है
क्विक रिलीज वाइस में स्पिंडल जिस नट में चलता है वह नट ही दो हॉफ नट का बना होता है। और इस नट को को खोलने के लिए स्पिंडल लीवर के पास ही एक क्विक रिलीज लीवर होता है । इस लीवर को दबाने पर यह नट खुल जाता है और स्पिंडल को बिना घुमाये ही चलित जबड़े को बाहर या अन्दर आसानी से खिंचा या धकेला जा सकता है। और लीवर से दाब का हटते ही स्प्रिंग की सहायता से नट स्पिंडल को दूबर पकड़ लेता है। तब इस वाइस का स्पिंडल एक साधारण वाइस के समान ही कार्य करता है। यह वाइस विभिन्न आकार के जॉब बार-बार खोलने व क्लैम्प के लिए बहुत उपयोगी साबित होता है। यह भारी कार्यों के लिए भी अधिक उपयोगी होता है
4.कम्बिनेशन बैंच वाइस (Combination Bench Vice)-
इस वाईस का नाम कम्बीनशन वाईस इस लिए पड़ा क्योकि इसमें इसमें किसी फ्लैट जॉब को पकड़ने के लिए साधारण वाइस के जैसे समान्तर जबड़े होते हैं।और साथ ही किसी गोल सरिए या पाइपों (Rod and Pipe) को भी पकड़ने के लिए ‘V’ आकार का जबड़ा होता है ।
यह जबड़ा समान्तर जबड़े के तुरंत नीचे ही बना होता है। इसका जबड़ा भी जबड़ा भी Tool Steel का बना होता है।
यदि आप इसी प्रकार की जानकारी चाहते है तो हमारे पेज को सोशल मीडिया पर फॉलो अवश्य करे