नट बोल्ट किसे कहते हैं
यह एक अस्थायी बंधक उपकरण है
जिससे हम किसी मसिनी भाग को आपस में जोड़ने के लिए उपयोग करते हैं।
यह एक पतली धातु रॉड द्वारा बनाया जाता है ।
सिर(HEAD ) को छोड़कर, बाकि सभी भागों में चूड़ी कटी होता है।
बोल्ट के प्रकार
Head के अनुसार Bolt निम्नलिखित प्रकार के होते हैं।
- Hexagonal bolt
- Square head bolt
- Cheese head bolt
- T head bolt
- Eye bolt
- Foundation bolt
- Stud
अब आइए इन सभी बोल्टों के बारे में विस्तार से पता लगाएं कि यह कैसे बनाया गया है और इसे कैसे परिभाषित किया जाए।
Hexagonal bolt
यह एक प्रकार का बोल्ट है जिसका छः पहल एक समान माप से बना है। सिर का माप मानक के रूप में होता है, बोल्ट के व्यास की मोटाई के आधार पर विभिन्न मापों में निर्माण किया जाता है। सुविधा के लिए इसमें Head को कुछ डिग्री तक चैम्फर भी करते हैं
Square head bolt
स्क्वेयर हेड बोल्ट को मशीन स्क्रू नाम से भी जाना जाता है।इस प्रकार के स्क्वेयर हेड बोल्ट का प्रयोग ऐसे स्थानों पर किया जाता है जहां उसका head फस जाए तथा इस पर नट कसते समय या लगाते समय वह न तो यह स्वयं घूमें न तो उस भाग को घूमने दे
स्क्वेयर हेड बोल्ट का स्टैंडर्ड साइज होना चाहिए
यह एक प्रकार का बोल्ट है जिसका छः पहल एक समान माप से बना है।
सिर का माप मानक के रूप में होता है,
बोल्ट के व्यास की मोटाई के आधार पर विभिन्न मापों में निर्माण किया जाता है।
सुविधा के लिए इसमें Head को कुछ डिग्री तक चैम्फर भी करते हैं
Square head bolt
स्क्वेयर हेड बोल्ट को मशीन स्क्रू नाम से भी जाना जाता है।
इस प्रकार के स्क्वेयर हेड बोल्ट का प्रयोग ऐसे स्थानों पर किया जाता है जहां उसका head फस जाए तथा
इस पर नट कसते समय या लगाते समय वह न तो यह स्वयं घूमें न तो उस भाग को घूमने दे
स्क्वेयर हेड बोल्ट का स्टैंडर्ड साइज होना चाहिए
बोल्ट का व्यास = d
हैड की मोटाई = 0.8 d
दो पहलों के बीच की दूरी = 1.5d+
चैम्फर रेडियस = 1.7d
Cheese head bolt
यह चीज हैड बोल्ट एक स्क्रू के समान होता है
लेकन इसके ऊपर का जो हेड वाला भाग होता है वह गोल होता है और थोड़ा सा मोटा भी होता है
जिसको टाइट करने के लिए खांचा कटा होता है।
और यह उन स्थानों पर भी फिट किया जा सकता है जहा स्लिप की संभावना होती है स्पैनर फीट करने के लिए इनके हैड प्लेन व गोल होते हैं परन्तु हैड के नीचे एक पिन लगी होती है जो इन्हें नट द्वारा कस्ते समय घूमने से बचाये रखता है
T head bolt
इसका हेड या सिरा आयताकार होता है तथा हैड के नीचे का भाग वर्गाकार होता है। इन बोल्ट की सहायता से जॉब क्लैम्पिंग साधन के द्वारा मशीन के बीच में टाइट किया जाता है आप इमेज में देख सकते है
Eye bolt
कार्यशाला में, कार्यशाला में जो मशीन का उपयोग करते है उसको इंसटाल समय फाउंडेशन बोल्ट की मदद से ही मशीनों को आरसीसी और सीमेंट और सरिया की सहायता से पृथ्वी में जोड़ा जाता है। हालांकि ये अस्थायी प्रकृति के होते हैं।
Stud
इसे बिना हेड head का बोल्ट कहा जाता है क्योकि एक ही रॉड के मध्य का कुछ भाग छोड़कर शेष दोनों भाग पर दोनों ओर से चूड़ियां कटी होती हैं जिस पर जॉब को कसा जाता है
इस स्टड को एक जॉब में पहले कस दिया जाता है तथा उससे जुड़ने वाले भाग के छेद में दूसरे जॉब को फंसाकर ऊपर से नट टाइट कर दिया जाता है।
यदि आप इसी प्रकार की जानकारी चाहते है तो हमारे पेज को सोशल मीडिया पर फॉलो अवश्य करे
Thanks for reading
regards
Er.Rajkapoor