हैण्ड वाइस (Hand Vice)
हैंड वॉइस दिखने में लेग वॉइस जैसी ही होती है। है परन्तु साइज में बहुत छोटी स्माल होती है।इस पर काम करते समय हम इसे हाथ मे लेकर करते है इसी कारण इसे हैण्ड वाइस कहते हैं। इसके दोनों जबड़े एक सिरे पर कब्जानुमा जोड़ (Hinge joint) बनाते हैं एक plyaer की तरह जबकि दूसरे सिरे पर जॉब की पकड़ मजबूत करने को जबड़े को दाँतेदार बनाया जाता है। एक सिरे पर हिन्ज्ड (Hinged) होने के कारण इसके जबड़े गोलाई में खुलते हैं।
इन दोनों जबड़ों के मध्य में एक पत्ती स्प्रिंग (Leaf spring) होती है । यह जबड़ों को खोलने के लिए लगाई जाती है। जॉब को जबड़ों में पकड़ने के लिए एक विंग-नट (Wing Nut) का प्रयोग किया जाता है।इसमें समस्त पार्ट्स वाइस माइल्ड स्टील (Mild steel) की बनी होती है। इसके साइज को भी भी जबड़े की चौड़ाई से लिया जाता है और इसका प्रयोग छोटे मोटे कम्पोनेन्ट्स जैसे घडी के पार्ट्स को पकड़कर कार्य करने के लिए किया जाता है।
यदि आप इसी प्रकार की जानकारी चाहते है तो हमारे पेज को सोशल मीडिया पर फॉलो अवश्य करे