परिचय 

Foundation Bolt एक लोहे की एक रॉड  होती है जिसके उपर thread कटी होती हैऔर उसके हेड विभिन्न आकार के बने होते है जो उसे फ़साने का काम करते है .
 इसका प्रयोग Heavy Work/Machine के लिए इंसटाल के समय किया  जाता है.
 जब Machine चलती है तो Machine के Parts के अंदर  बहुत कंपन उत्पन्न  होती है. तथा उस vibration से machine के parts  का खुलने या टूटने का दर हमेशा  बना रहता है.
 इसलिए ये बहुत जरूरी है की machine को उसकी  नीव  को अच्छी तरह से  Fix किया जाना चाहिए जिससे ये दर ख़त्म हो जाये की मशीन हमारा उखड़ेगा नहीं 
इस उद्देश्य के खातिर हम स्पेशल bolt प्रयोग करते है हैं. जिसे हम  foundation bolt कहते हैं.

फाउंडेशन बोल्ट को लगाने की विधि 

जब किसी Machine की foundation करनी होती है तब    सबसे पहले जमीन मेएक साइज में गड्ढा  किया जाता हैं. और इस गड्ढे  मे फाउंडेशन बोल्ट  को  सीधा सीधा लटकाया जाता है और इसके बाद  गड्ढे  मे cement, कंक्रीट और बालू  का एक मिश्रण बना के  गड्ढे  मे डाल दिया जाता हैंऔर यह भी ध्यान देना चाहिए की बोल्ट तिरछे न हो .और है अगर हम  अच्छी फाउंडेशन चाहते है तो  पिघला हुआ लेड डाल देते है जिससे  foundation bolt की मजबूती बढ़  जाती हैं और इसके बाद bolt के उपर कटे हुए चूड़ी की सहायता से  मशीने  को सेट क्र दिया जाता है जाता है

 

Types Of Foundation bolt

1. Rag foundation bolt
2. Square Headed Bolt
3. Curved Bolt
4. T Headed Bolt
5. Eye Bolt And Hoop Bolt
6. Cotter Bolt
7. Lewis Bolt


1. Rag foundation bolt

Rag foundation bolt भी foundation bolt का एक मुख्य प्रकार  होता है  रैग फाउंडेशन  बोल्ट का एक भाग flat होता हैं और  इसके उपरी सिरे पर चुड़ीदार हिस्सो के नीचे वर्गाकार क्रॉस  सेक्शन  होता है. रैग  बोल्ट  को भारी मशीन  को सेट करने के लिए इस्तेमाल  किया  जाता है.
Rag Faundation Bolt

2. Square Headed Bolt
यह bolt भी हैवी मशीन फाउंडेशन  लगाने के लिए प्रयोग किया जाता है. इस बोल्ट का head जो होता है वह  नीचे से स्क्वायर आकार मे होता हैं. इसके लिए सबसे पहले धरती मे फाउंडेशन होल  बनाया जाता है. तब  उसमें आरसीसी का स्ट्रक्चर तैयार करके  उसमे बोल्ट को लटका दिया जाता है .
Square Headed Bolt



3. Curved Bolt

यह साधारण प्रकार का  foundation bolt होता है. जो  हलके उपकरणों  यानी हल्के कामों की मशीन  की फिक्सिंग  के लिए प्रयोग कीया जाता है. इस bolt की आकार  curved होती है यह बोल्ट  आमतौर पर माइल्ड स्टील से आसानी से बनाया जाता है.
Curved Head Bolt



4. T Headed Bolt

यह साधारण  T Headed Bolt जैसा ही  होता है. किन्तु इसमे वर्गाकार  हेड के साथ  T सेप  का हेड  बना होता है. इस bolt की neck स्क्वायर  होती है. लेंथ वाली  मशीन  को फिक्सिंग  के लिए इस प्रकार के bolt का उपयोग  जाता है. इसके लिए भी  सबसे पहले धरती मे फाउंडेशन होल  बनाया जाता है. तब  उसमें आरसीसी का स्ट्रक्चर तैयार करके  उसमे बोल्ट को लटका दिया जाता है .
T Headed Bolt



5. Eye Bolt And Hoop Bolt

इस  बोल्ट  माइल्ड स्टील  की रॉड को force  दवारा कंप्रेस करके बनाया जाता है. यह देखने में ऐसा लगता है की एक आँख के आकार का लगता है इसी लिए इसका नाम ऑय बोल्ट रक्खा गया है 
इसके लिए भी  सबसे पहले धरती मे फाउंडेशन होल  बनाया जाता है. तब  उसमें आरसीसी का स्ट्रक्चर तैयार करके  उसमे बोल्ट को लटका दिया जाता है .
EYE BOLT



6. Cotter Bolt

इस बोल्ट  का प्रयोग हैवी  मशीन  की सेटिंग  के लिए करते है. इस बोल्ट  के नीचे एक प्लेट  लगी होती है जिसमें एक स्लॉट  कटा होता है.और इसी स्लॉट में   काटर  को  डाल  दिया जाता है और काटर के उपर एक वॉशर  लगी होती है. जो काटर के समान  फेस को तैयार करती है.
इसके लिए भी  सबसे पहले धरती मे फाउंडेशन होल  बनाया जाता है. तब  उसमें आरसीसी का स्ट्रक्चर तैयार करके  उसमे बोल्ट को लटका दिया जाता है .
Cotter Headed Bolt



7. Lewis Bolt
इस बोल्ट  की एक साइड  टेपर  और एक साइड सीधी  होती है, Tapper वाली साइड  मे चाभी  लगाई जाती है. जब इस बोल्ट  को फाउंडेशन होल  से जब भी  बाहर निकाला जाता है तो सबसे पहले key को बाहर निकाला जाता है. यह बोल्ट टेपर  फाउंडेशन  के लिए भी  प्रयोग किया  जाता है.
इसके लिए भी  सबसे पहले धरती मे फाउंडेशन होल  बनाया जाता है. तब  उसमें आरसीसी का स्ट्रक्चर तैयार करके  उसमे बोल्ट को लटका दिया जाता है 
Lewis Headed Bolt



यदि आप इसी प्रकार की जानकारी चाहते है तो हमारे पेज को सोशल मीडिया पर फॉलो अवश्य करे 

Thanks for reading 
regards
Er.Rajkapoor