लैग वाइस (Leg Vice)
इस वाइस देखने में लगता है की इसमें एक लम्बी टाँग होती है इसी कारण इसे लेग वाईस कहते है और इसके ऊपरी सिरे में स्थिर जबड़ा सेट होता है तथा निचला सिरा जमीन तक जाकर एक लकड़ी के ब्लॉक पर टिका होता है।और इसको किसी मजबूत पर नट बोल्ट की मदद से सेट कर दिया जाता है।
इसकी छोटी लेग बड़ी लेग से कब्जे के जोड़ के द्वारा आपस में जुड़ी होती है। जिसके ऊपरी भाग में एक मूवेबल जबड़ा लगा होता है। और यह मूवेबल जबड़ा एक स्पिंडल के हैंडल को घुमाने से आगे-पीछे मूव करता है। यह स्पिंडल फिक्स जबड़े में लगे नट में घूमता है। मूवेबल जबड़ा समान्तर न खुलकर गोलाई में खुलता है।
इस वाइस को माइल्ड स्टील (Mild Steel) से बनाया जाता है। दोनों जबड़ों में स्टील (steel) के जबड़ा प्लेट वैल्ड किये होते हैं। इस पर ठंडे व गरम सभी प्रकार के कार्य किये जा सकते हैं।
लेग वाईस का प्रयोग
क्योंकि उन वस्तुओं के बनावट को बदलने के लिए उन पर हथौड़े से चोट लगायी जाती है और उसे निचे से मजबूत सपोर्ट की जरुरत होती है इसीलिए इस प्रकार की वस्तुओं को बेंच वॉइस में पकड़ कर इस काम को नहीं किया जा सकता है
अतः मजबूती के साथ पकड़ते हुए उस पर भारी कार्य करने के लियए लेग वाईस का प्रयोग करते है
यदि आप इसी प्रकार की जानकारी चाहते है तो हमारे पेज को सोशल मीडिया पर फॉलो अवश्य करे