मशीन वाइस (Machine Vice)

जैसे किसी साधारण   बैंच वाइस बैंच  को मेज पर कसी जाती है, ठीक उसी प्रकार से मशीन वाइस  को मशीनों की टेबिल पर टी-बोल्ट की सहायता से कसी जाती है। टी-बोल्टों का हैड  मशीन-टेबिल में बने टी-स्लॉटस (Tee-slots) में डालकर और  मशीन वाइस में बने खाँचे में नट द्वारा सेट  कर दिया जाता है

machne vice


 मशीन वाइस के जबड़े भी समान्तर खुलते हैं परन्तु इसकी बनावट बैंच वाइस से थोड़ा  अलग होती है। इसकी बॉडी कास्ट आयरन या कास्ट स्टील की  एक  लम्बे आयताकार में बनी होती है जिसके एक सिरे पर स्थिर जबड़ा  तथा दूसरे सिरे पर स्पिंडल के लिए बिच में  चूड़ियाँ कटी होती हैं।इसी सिरे पर बानी चूड़ी में  स्पिंडल चल जबड़े को वाइस की बॉडी पर आगे-पीछे मूव करता  है।

मशीन वाइस की ऊँचाई बैंच वाइस की तुलना में बहुत कम होती है जबकि जबड़े  की चौड़ाई  ज्यादा  होती है।

इन वाइसों का साइज भी जबड़ों की चौड़ाई से ही  निकाला जाता है


मशीन वॉइस के प्रकार (Types of Machine Vice)

1.साधारण मशीन वाइस (Simple Machine Vice) 

इस प्रकार की  मशीन वाइस की ऊँचाई कम होती है, इसके कारण वर्कपीस को मशीन की टेबिल के ज्यादा  पास में जाकर पकड़ा जा सकता है इस वाइस को टेबिल पर कटी  टी-स्लॉट (Te slots) के समान्तर या लम्बवत् सेट किया जा सकता है इसका चलित  जबड़ा वाइस की बॉडी में बने ग्रूवों  में फँसकर स्लाइड   करता है जिससे  जॉब को आवश्यक  स्थिरता  आसानी से मिल जाती  है।



simple machine vice

2.घूर्णी मशीन वाइस (Swivel Machine Vice)- 

इस प्रकार के  मशीन वाइस में एक घूमने वाले बेस  पर ही  वाइस को दो क्लैम्पों  या स्क्रू से कसा जाता  है।और आवस्यकता होने पर खोला भी जा सकता है  इसमें  जॉब को घुमाने के लिए मशीन वाइस को बार-बार खोलना नहीं पड़ता है  आधार पर डिग्री में मार्किंग भी की गयी  होती है जिसकी सहायता से हम जॉब को किसी भी  कोण पर सेट कर सकते है

इसका फायदा यह भी है की  वाइस का घूमने वाली आधार अलग करके हम एक  सिम्पल मशीन वाइस के रूप में भी काम ले सकते है



swivel base machine vice

3.यूनिवर्सल मशीन वाइस (Universal Machine Vice)- 

यूनिवर्सल  मशीन वाइस में वर्कपीस (Job) को बाँधकर Horizontal Plane तथा Vertical Plane में किसी भी कोण पर घुमाने की व्यवस्था रहती है। इसमें जब एक बार जॉब को क्लैंप कर दिया जाता है तो   उसके सरफेस (Surfaces) को विभिन्न कोणों पर आसानी से कई ऑपरेशन  किये  जा सकते  है। इस प्रकार की  वाइस को  अधिकतर टूल रूम (Tool Room) में प्रयोग करते  है। भारी कार्यों के लिए यह वाइस प्रयोग में नहीं लायी जा सकती है क्योंकि इसकी मजबूती  बहुत कम होती है।

univershal type machine vice

4.वर्टिकल मशीन वाइस (Vertical Machine Vice)–

इसकी सरंचना एक साधारण मशीन वाईस की तरह होती है बस यदि साधारण मशीन वाइस को एक साइड से खड़ा कर दिया जाए तो उसके जबड़े समान्तर  रहकर वर्टिकल  हो जायेंगे।और  इसे मशीन टेबिल पर क्लैम्प करने के लिए उसके आधार में आवश्यक बदलाव कर दिए जायें तो यह वर्टिकल मशीन वाइस बन जायेगी। इस प्रकार की वाइस का प्रयोग  ज्यादातर मिलिंग मशीन की ऑपरेशन में  किया जाता है।

verticle type Machine vice

 5.ड्रिल मशीन वाइस (Drill Machine Vice)-

जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की इस प्रकार की मशीन वाइस प्रमुख रूप से ड्रिल मशीन पर ही प्रयोग में लाई जाती है। इसी कारण  इसे ड्रिल मशीन वाइस कहते हैं। इसमें भी  चल जबड़े को आगे-पीछे चलाने के लिए एक हैंडल लगा होता है। इस हैंडल को उठाकर जबड़े को आगे पीछे घिसकाया जा सकता है। जॉब को कसने  के लिए हैंडल को नीचे लाकर एवं हैंडल को गोल  में घुमाकर जॉब को पकड़  लिया जाता है। इससे काफी समय  भी बच जाता है।

साधारणतः इस वाइस को मशीन की टेबिल पर क्लैंप नहीं  जाता। अर्थात यह फ्री रहता है जॉब को इस  वाइस में पकड़कर ड्रिल मशीन के नीचे इच्छित स्थान पर ले जाकर इसी हैंण्डिल को कस कर पकड़ लिया जाता है  और ड्रिल की जाती है और अच्छी पकड़ बनाने के लिए इसके हैंण्डिल पर नलिंग भी  की गयी होती है।

drill machine vice


  यदि आप इसी प्रकार की जानकारी चाहते है तो हमारे पेज को सोशल मीडिया पर फॉलो अवश्य करे 




Thanks for reading 
regards
Er.Rajkapoor