पाइप वाइस (Pipe Vice)
जहां पर पाइपों की कटिंग या पाइपों पर चूड़ियां काटनी होती है वहां पर इस प्रकार के पाइप वॉइस का प्रयोग किया जाता है. यह वॉइस बेंच वाइस से सरंचना में थोड़ा सा अलग होता है क्योकि इसमें दोनों जबड़े वर्गाकार न होकर V आकार के होते हैं जिससे उनमें पाइप को अच्छे ढंग से पकड़ी जा सके.और दोनों जबड़ों में 90° का ग्रूव होता है। ये दोनों जबड़े कास्ट स्टील के होते हैं जिन्हें हीट-ट्रीटमेन्ट के द्वारा हार्ड किया जाता है।
इस पाइप वॉइस में जा को ऊपर और नीचे करके सेट किया जाता है. पाइप वॉइस में हैंडल को घुमाने से उसके Lower Jaws और Upper Jaws आपस में आकर पाइप को कस कर जकड लेते है जॉब को मजबूती से पकड़ने के लिए इनमें दाँतें (teeth) भी कटे होते हैं ।
इसकी बॉडी (Body) कास्ट आयरन (Cast Iron) की, स्पिंडल (Spindle) माइल्ड स्टील (Mild Steel) तथा जबड़े टूल स्टील (Tool Steel) के बने होते हैं