नट क्या है
Nut एक ऐसा जुगाड़ अर्थात device है जो बोल्ट और स्टड की सहायता से दो या दो से अधिक मैचिंग पार्ट्स को टेम्पररी (अस्थायी रूप से) जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है. नट पर अंदरूनी चूड़ी कटी होती है. नट अपनी शेप व् कार्य के अनुसार कई प्रकार के होते है.
Types of Nut In Engineering line. इंजीनियरिंग लाइन में नट के प्रकार
1. Hexagonal Nut हेक्सागोनल नट
2. Square Nut चौकोर नट
3. Flange Nut फ्लेंज नट
4. Cap Nut कैप नट
5. Dome Nut डोम नट
6. Capstan NUT कैपटन नट
7. Wing Nut Or Fly Nut विंग नट या फ्लाई नट
3. Flange Nut फ्लेंज नट
4. Cap Nut कैप नट
5. Dome Nut डोम नट
6. Capstan NUT कैपटन नट
7. Wing Nut Or Fly Nut विंग नट या फ्लाई नट
9.Ring Nut रिंग नट
Hexagonal Nut :हेक्सागोनल नट
हेक्सागोनल नट एक मुख्य टाइप का नट होता है जो वर्क्स शॉप में लगभग हमेशा use होता ही रहता है. इस प्रकार के नट में इंटरनल थ्रेड कटी होती है और नट का उपरी कार्नर बेस के साथ 30° व् 45° कोण पर चैम्फर किया गया होता है. चंफेरिंग नट use करने का उद्देस्य सुरक्षा की दृष्टि के लिए किया जाता है . नट के टॉप में एक सर्किल भी बनता है इस शेप की सहायता से नट को आसानी से कसा जाता है . हेक्सागोनल नट माइल्ड स्टील के बने होते है.
Square Nut चौकोर नट
हेक्सागोनल नट के बाद वर्क शॉप में square nut का ही ज्यादातर प्रयोग किया जाता है.यह हेक्सागोनल नट की अपेक्षा मोटाई कम होने के कारण स्क्वायर नट हल्के कार्य के लिए ज्यादा प्रयोग किये जाते है. इसकी चार फेस या सतह होती है. चार सतह होने के कारण रिंच की पकड़ मजबूत हो जाती है. स्क्वायर नट के कार्नर भी हेक्सागोनल नट की तरह 30° व् 45° के कोण पर चैम्फर किए गए होते है. चैम्फर करने के बाद नट की चार वर्टीकल फेसेस में एक arc (चाप) व् प्लेन में सर्किल बनता है जो हमें एक सॉलिड का फील करता है . स्क्वायर नट भी माइल्ड स्टील के ही बनाए जाते है.
Flange Nut:फ्लेंज नट
यह नट भी हेक्सागोनल नट की तरह ही होता है. परन्तु इस नट के बेस आधार के साथ एक गोल फ़्लान्जेड flanged लगी होती है. Flange एक वॉशर का कार्य करती है. इस नट का उपयोग करने के बाद वॉशर की जरूरत नहीं पड़ती है तथा नट की सरफेस लगाए गए जगह पर पर अधिक स्थान घेरती है जिससे उसके फ़ैल होने के चांस कम हो जाता है .
Cap Nut: कैप नट
यह नट भी हेक्सागोनल नट की तरह ही होता है. बस अन्तर इतना है की इस नट के ऊपर एक cap लगी होती है.और यह cap इस लिए लगाए जाते है जिससे बोल्ट के सिरे को खराब न हो और उस कैप के कारण कैप बोल्ट के ऊपर से ढका होता है इसी कारण बोल्ट पर को जंग रस्ट नहीं लगता है. इस नट का प्रयोग दबाब बनाने की जहा जरुरत होती है और यदि कही लीकेज भी है तो उसको रोकने के लिए भी किया जाता है
Dome Nut: डोम नट
यह नट कप नट की तरह लगभग होता है बस इसमें अंतर इतना होता है की इस नट का हेड स्फेरिकल शेप में होता है मतलब गोलीय के आकार का . डोम नट भी कैप नट के जैसे ही कार्य करता है. इस नट की सभी सीमाएं हेक्सागोनल नट की तरह ही होती है. इस नट का प्रयोग यदि कही लीकेज है तो उसको रोकने के लिए भी किया जाता है
Capstan Nut कैपटन नट
यह नट सिलिंड्रिकल नट अर्थात बेलनाकार आकार की तरह होता है. इस नट को सेण्टर सरकमफेरेंस पर समान diameter में ड्रिल होल किए गए होते है और इन होल में टॉमी बार या पिन शेप को डाल कर नट को लूज़ या टाइट किया जाता है.
Wing Nut Or Fly Nut विंग नट या फ्लाई नट
इस नट को fly nut भी कहा जाता है क्योकि इसका आकार पंख की तरह होता है . इस नट की कटर परिधि पर दो wing (पखुड़ीया) बनी होती है. जिसकी सहायता से हम हाथ से ही nut को आसानी से खोल या कस सकते है अर्थात loose या tight कर सकते है. आमतोर इस नट का प्रयोग वहा पर करते है जहां पर किसी भी पार्ट्स को बार-बार खोलना होता है या जल्दी जल्दी जैसे हेक्सा फ्रेम में . इस नट को बिना spanner की सहायता से आसानी से हाथ से खोल सकते है व् कस सकते है .
Knurled Nut:नर्ल्ड नट
नर्ल्ड नट की सरफेस पर फ्रिक्शन के लिए धारीदार लाइन बना दिया जाता है लगभग हमेशा डायमंड नर्लिङ्ग की गयी होती है. जिसकी सहायता से हम नट को हाथ से ही आसानी से खोल व् टाइट कर सकते है. ज्यादातर इस नट का प्रयोग measuring उपकरण में किया जाता है. इस नट की आकार cylindrical होती है यदि हम उदाहरण के तौर पर हम पानी के ढक्क्न पर देख सकते है
Ring Nut रिंग नट
इसका आकार एक रिंग के समान होता है, इसकी किनारो पर स्लॉट कटे होते हैं। इसको ढीला और टाइट करने के लिए हुक स्पैनर का प्रयोग करते है । यह नट बड़े साइज के बोल्ट या बियरिंग स्लीव के ऊपर बनी चूड़ियों पर प्रयोग किए जाते हैं।
यदि आप इसी प्रकार की जानकारी चाहते है तो हमारे पेज को सोशल मीडिया पर फॉलो अवश्य करे
Thanks for reading
regards
Er.Rajkapoor