स्क्रू क्या है - WHAT IS SCREw
किसी पार्ट्स में अस्थायी या टेम्पररी जोड़ को बनाने के लिए स्क्रू का प्रयोग किया जाता हैं।यह बोल्ट के जैसी ही होती है बस इसमें थ्रेड पूरी बॉडी में कटी होती है इसमें अलग से नट लगाने की जरुरत नहीं होती है हम इनका ऐसी जगह उपयोग करते है जहा दो पार्ट्स को जोड़ते समय नट का उपयोग नही किया जाता है,साधारणत: स्क्रू, माइल्ड स्टील के बनाये जाते हैं। परन्तु जरुरत के आधार पर कभी कभी यह कॉपर, ब्रास, स्टेनलेस स्टील, एलुमिनियम आदि के भी बनाये जाते हैं।
लकड़ी के कार्य में जब उपयोग किया जाता है तो इसे वुड स्क्रू कहते है और जब मशीन के कार्य में उपयोग करते है तो इसे मशीन स्क्रू कहते है
इसमें हम मशीन स्क्रू
के बारे में पढ़ेंगे
मशीन स्क्रू के प्रकार (Types of machine Screw)
1. कैप स्क्रू - Cap Screw2. कॉलर स्क्रू - Collar Screw
3. सोल्डर स्क्रू - Solder Screw
कैप स्क्रू - Cap Screw
यहाँ कैप का मतलब है स्क्रू के ऊपर का हैड जो की अलग अलग प्रकार के आकार होते हैं इन्ही के आधार पर ये अलग अलग होते है जैसे की स्क्वायर और छह कोनों वाला या गोलाई वाली ।
कॉलर स्क्रू - Collar Screw
ऐसे स्क्रू में हैड के निचे में एक के आकर में गोलकार में पत्ती लगी होती जय जिसे कॉलर कहते है जिसके कारण की इसमें अलग से वाशर की कोई आवस्यकता नहीं होती है। यह कॉलर जो होता है वह उसके हैड से बड़ा होता है और यह स्क्रू के पकड़ को और मजबूत बनाता हैं
सोल्डर स्क्रू - Solder Screw
ऐसे स्क्रू की बॉडी सीधी अर्थात गोलाकार प्लेन होती है इनका उपयोग ऐसे जगह पर किया जाता है जहा जोड़ के साथ साथ एक दूसरे के ऊपर घूमना भी होता है इमेज में देख सकते है
सैट स्क्रू - Set Screw
इस प्रकार के स्क्रू में ऊपर के भाग में क्रॉस कट होता है जिसमें पेचकस को फसाकर इसे कसा जाता है इसका हैड प्रायः गोल होता है। इनका प्रयोग मशीन के पार्ट्स को आपस में सेटिंग के लिए करते है
यह दो प्रकार के होतें है
हेड के साथ स्क्रू को सेट स्क्रू
बिना हेड के स्क्रू को ग्रूव स्क्रू कहते है
यदि आप इसी प्रकार की जानकारी चाहते है तो हमारे पेज को सोशल मीडिया पर फॉलो अवश्य करे