फिटर शिक्षा के साइट पर आपका स्वागत है हम लोग आज यहाँ पर वॉशर और उसके प्रकार तथा उसके उपयोग के बारे में जानेंगे आशा करता हु की आपको पोस्ट अच्छा लगेगा
What is washer वाशर क्या है?
वासर के प्रकार Types of washer
वासर मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं जो की इस प्रकार है –
लॉक वासर
स्प्रिंग वासर
प्लेन वासर
लॉक वासर Lock Washer:
इसको नटों अथवा बोल्टों को लॉक करने के लिए प्रयोग किया जाता है। अर्थात इनको खुलने से बचाने के उद्देश्य से करते है लगभग लॉक वासर में कुछ पत्तियाँ वासर के मुख्य व्यास से थोड़ा बाहर निकली हुई रहती है।और फिर इन पत्तियों को नट या बोल्ट की ओर मोड़ देते है। इनका प्रयोग मुख्य रूप से कार, ट्रकों आदि गाड़ियों में किया जाता है क्योकि ज्यादा झटके यही मिलते है
स्प्रिंग वासर Spring Washer:
इसका आकार एक स्प्रिंग
के कटे
हुए छल्ले के
जैसा होता
है और फिर
इन्हे नट
या बोल्ट के
नीचे इतना कस
दिया जाता
है की इसके
दोनों सिरे आमने
सामने व सीधे हो
जाते हैं जिससे होने वाले
कम्पन को अवशोषित
कर लेता है
इस वासर के
कारण नट बोल्ट
आसानी से से ढीले
नहीं हो पाते
है।
प्लेन वासर Plain Washer:
यह आवस्यकता के अनुसार विभिन्न धातुओं का बनाया जाता है इनका आकार गोलेकर व् चपटा होता है तथा इनके सेंटर में जो होल रहता है वह बोल्ट के अनुसार किये जाते है इसके उपयोग से बोल्ट के नीचे समतल जगह बन जाती है जिससे इस पर लगने वाला बल चारो तरफ बट जाता है