What is belt drive  in hindi

 आज हम लोग इस आर्टिकल में बेल्ट क्या है और बेल्ट के प्रकार के बारे पढ़ेंगे .

क्या है बेल्ट ड्राइव?

जब हम दो शाफ्टों के बीच पावर को ट्रांसमिशन करने के लिए बेल्ट का प्रयोग करते है तो इसे बेल्ट ड्राइव कहते है इसमें दो टाइप की बेल्ट और उसी के आधार पर पुल्ली का भी प्रयोग किया जाता है और साधरतः इस प्रकार के ड्राइव का प्रयोग घरेलु आटा चक्की  और विभिन्न छोटी मोटी मशीनो में मोटर या डीजल इंजन से पावर को देने का कार्य करता है  

बेल्ट को प्रायः चमड़ा केनवास और रबर का बनाया जाता है 
बेल्ट का चयन उनके अनुपात सेण्टर दुरी फ्लेक्सिबिलिटी स्ट्रेंथ इन सभी गुणों को ध्यान में रखकर किया जाता है

belt drive in hindi, v belt drive, flate belt drive , open belt drive,closed belt drive, open belt length , cross belt length, creep, crowining,dressi

इस टॉपिक को और हिंदी में जानना चाहते है तो वीडियो को देखिये


बेल्ट ड्राइव में मुख्या रूप से तीन बाते ही इम्पोर्टेन्ट होता है 

1-- बेल्ट की स्पीड कितनी है 

2--बेल्ट में कितना तनाव है 

3--बेल्ट और छोटे पुल्ली में कितना भाग टच करता है जिसे आर्क ऑफ़ कांटेक्ट कहते है

बेल्ट  ड्राइव  के प्रकार

Belt drive को मुख्यत स्पीड के आधार पर तीन भागो में बाटते है 

1-Light driveकम power के लोड को  transmission के लिए, जब belt की speed लगभग 10 m/s हो।
2-Medium drive: मध्यम power के लोड को  transmission के लिए, जब belt की स्पीड 10 – 22 m/s हो।
3-Heavy drive: ज्यादा power के  लोड के transmission के लिए, जब belt की स्पीड 22 m/s से अधिक हो।

आकार के आधार पर बेल्ट दो प्रकार के होते है

फ्लैट बेल्ट
वी बेल्ट

फ्लैट बेल्ट क्या है ?

फ्लैट बेल्ट का क्रॉस सेक्शन आयताकार  होता है 

इसका प्रयोग बिच में थोड़ा सा उभरी हुयी सतह वाली फ्लैट पुल्ली पर प्रयोग किया जाता है 

इसमें slipping की सभावना भी बहुत होती है 

belt drive in hindi, v belt drive, flate belt drive , open belt drive,closed belt drive, open belt length , cross belt length, creep, crowining,dressi


यह दो प्रकार से प्रयोग किया जाता है 

ओपन बेल्ट ड्राइव 
क्रॉस बेल्ट ड्राइव

ओपन बेल्ट ड्राइव क्या है ?

इसका प्रयोग पावर को सामानांतर शाफ्टों के बीच में स्थान्तरण करने के लिए प्रयोग किया जाता है 

इसमें दोनों शाफ्टों की दिशा  या चाल एक ही दिशा में होती है 

belt drive in hindi, v belt drive, flate belt drive , open belt drive,closed belt drive, open belt length , cross belt length, creep, crowining,dressi


इसमें बेल्ट की लम्बाई निम्न सूत्र से निकली जा सकती है 

जिसमे 

L - बेल्ट की लम्बाई 

C - दोनों पुलियो के बीच की दुरी 

D -  बड़े पुल्ली का व्यास 

d - छोटी पुल्ली का व्यास 

open  belt formula What is belt drive  and its type -Fittershiksha



क्रॉस बेल्ट ड्राइव क्या है ?

इसका प्रयोग असमानान्तर शाफ्टों के बिच में पावर को ट्रांसमिशन करने के लिए प्रयोग किया जाता है 

इसके दोनों शाफ्टों के पुल्लियो की चाल एक दूसरे के विपरीत होती है  

belt drive in hindi, v belt drive, flate belt drive , open belt drive,closed belt drive, open belt length , cross belt length, creep, crowining,dressi


बेल्ट की लम्बाई की सूत्र निम्न है 

L - बेल्ट की लम्बाई 

C - दोनों पुलियो के बीच की दुरी 

D -  बड़े पुल्ली का व्यास 

d - छोटी पुल्ली का व्यास 

 

belt drive in hindi, v belt drive, flate belt drive , open belt drive,closed belt drive, open belt length , cross belt length, creep, crowining,dressi


वी बेल्ट क्या है?

वी बेल्ट का क्रॉस सेक्शन लगभग समलम्ब चतुर्भुज के आकार का होता है और यह फ्लैट बेल्ट की अपेक्षा कम स्थान घेरती है यह फ्लैट से अधिक स्पीड पर चलाया जा सकता है लगभग 1500  मीटर/ मिनट  होता है , इसका प्रयोग कम डिस्टेंस के शाफ्टों के बीच में प्रयोग किया जाता है 

belt drive in hindi, v belt drive, flate belt drive , open belt drive,closed belt drive, open belt length , cross belt length, creep, crowining,dressi

belt drive in hindi, v belt drive, flate belt drive , open belt drive,closed belt drive, open belt length , cross belt length, creep, crowining,dressi



इस टॉपिक को और हिंदी में जानना चाहते है तो वीडियो को देखिये

बेल्ट ड्राइव से संभंधित कुछ इम्पोर्टेन्ट टर्म्स 

क्रीप creep- 

पुल्लियो के फेस पर बेल्ट का इधर उधर सरकने को ही क्रीप कहते है 

क्रौउनिंग crowning 

पुल्ली के रिम के फेस को थोड़ा सा उभरा हुआ बनाया जाता है जिससे बेल्ट सेंटर में हमेशा बनी रहती है 

ड्रेसिंग dressing  

जब बेल्ट को पुल्लियो पर चढ़ाया जाता है तो उसे थोड़ा सा टाइट करने के उसमे रेसिन का पॉवडर भर दिया जाता है जिससे बेल्ट स्मूथ  और  स्लिप नहीं करती है


आशा करता हु की यह पोस्ट आपको समझ में आया होगा

  यदि आप इसी प्रकार की जानकारी चाहते है तो हमारे पेज को सोशल मीडिया पर फॉलो अवश्य करे 




Thanks for reading.
regards
Er.Rajkapoor