What is belt drive in hindi
क्या है बेल्ट ड्राइव?
जब हम दो शाफ्टों के बीच पावर को ट्रांसमिशन करने के लिए बेल्ट का प्रयोग करते है तो इसे बेल्ट ड्राइव कहते है इसमें दो टाइप की बेल्ट और उसी के आधार पर पुल्ली का भी प्रयोग किया जाता है और साधरतः इस प्रकार के ड्राइव का प्रयोग घरेलु आटा चक्की और विभिन्न छोटी मोटी मशीनो में मोटर या डीजल इंजन से पावर को देने का कार्य करता है
बेल्ट का चयन उनके अनुपात सेण्टर दुरी फ्लेक्सिबिलिटी स्ट्रेंथ इन सभी गुणों को ध्यान में रखकर किया जाता है
बेल्ट ड्राइव में मुख्या रूप से तीन बाते ही इम्पोर्टेन्ट होता है
1-- बेल्ट की स्पीड कितनी है
2--बेल्ट में कितना तनाव है
3--बेल्ट और छोटे पुल्ली में कितना भाग टच करता है जिसे आर्क ऑफ़ कांटेक्ट कहते है
बेल्ट ड्राइव के प्रकार
Belt drive को मुख्यत स्पीड के आधार पर तीन भागो में बाटते है
2-Medium drive: मध्यम power के लोड को transmission के लिए, जब belt की स्पीड 10 – 22 m/s हो।
3-Heavy drive: ज्यादा power के लोड के transmission के लिए, जब belt की स्पीड 22 m/s से अधिक हो।
आकार के आधार पर बेल्ट दो प्रकार के होते है
वी बेल्ट
फ्लैट बेल्ट क्या है ?
• फ्लैट बेल्ट का क्रॉस सेक्शन आयताकार होता है
• इसका प्रयोग बिच में थोड़ा सा उभरी हुयी सतह वाली फ्लैट पुल्ली पर प्रयोग किया जाता है
• इसमें slipping की सभावना भी बहुत होती है
यह दो प्रकार से प्रयोग किया जाता है
क्रॉस बेल्ट ड्राइव
ओपन बेल्ट ड्राइव क्या है ?
इसका प्रयोग पावर को सामानांतर शाफ्टों के बीच में स्थान्तरण करने के लिए प्रयोग किया जाता है
इसमें दोनों शाफ्टों की दिशा या चाल एक ही दिशा में होती है
इसमें बेल्ट की लम्बाई निम्न सूत्र से निकली जा सकती है
जिसमे
L - बेल्ट की लम्बाई
C - दोनों पुलियो के बीच की दुरी
D - बड़े पुल्ली का व्यास
d - छोटी पुल्ली का व्यास
क्रॉस बेल्ट ड्राइव क्या है ?
इसका प्रयोग असमानान्तर शाफ्टों के बिच में पावर को ट्रांसमिशन करने के लिए प्रयोग किया जाता है
इसके दोनों शाफ्टों के पुल्लियो की चाल एक दूसरे के विपरीत होती है
बेल्ट की लम्बाई की सूत्र निम्न है
L - बेल्ट की लम्बाई
C - दोनों पुलियो के बीच की दुरी
D - बड़े पुल्ली का व्यास
d - छोटी पुल्ली का व्यास
वी बेल्ट क्या है?
वी बेल्ट का क्रॉस सेक्शन लगभग समलम्ब चतुर्भुज के आकार का होता है और यह फ्लैट बेल्ट की अपेक्षा कम स्थान घेरती है यह फ्लैट से अधिक स्पीड पर चलाया जा सकता है लगभग 1500 मीटर/ मिनट होता है , इसका प्रयोग कम डिस्टेंस के शाफ्टों के बीच में प्रयोग किया जाता है
इस टॉपिक को और हिंदी में जानना चाहते है तो वीडियो को देखिये
बेल्ट ड्राइव से संभंधित कुछ इम्पोर्टेन्ट टर्म्स
क्रीप creep-
पुल्लियो के फेस पर बेल्ट का इधर उधर सरकने को ही क्रीप कहते है
क्रौउनिंग crowning
पुल्ली के रिम के फेस को थोड़ा सा उभरा हुआ बनाया जाता है जिससे बेल्ट सेंटर में हमेशा बनी रहती है
ड्रेसिंग dressing
जब बेल्ट को पुल्लियो पर चढ़ाया जाता है तो उसे थोड़ा सा टाइट करने के उसमे रेसिन का पॉवडर भर दिया जाता है जिससे बेल्ट स्मूथ और स्लिप नहीं करती है
आशा करता हु की यह पोस्ट आपको समझ में आया होगा