What Is Pulley, Types Of Pulley In Hindi | पुल्ली क्या होती है और पुल्ली कितने प्रकार की होती है ?

 

Power को Transmission करने के लिए belt के साथ shaft और पुल्ली का भी प्रयोग करते है। पुल्ली को हम shaft के उपर key और नट बोल्ट की सहायता से फिट कर दी जाती है।और पुल्ली के उपरी सतह surface पर ही belt चलती है।


पुल्ली cast आयरन की बनाई जाती है।

what is pully, pully in power transmission , pully in hindi, type of pully, pully ke prakar, pully in iti, jockey pully, spilt pully, solid pully, fit


पावर ट्रांसमिशन में पुल्ली की speed को कम या ज्यादा करने के लिए पुल्ली के डीएमटीर व्यास को कम या ज्यादा किया जाता है।

What Is Pulley: पुल्ली  क्या है

पुल्ली एक गोलाकार पहियानुमा आकार का होता है। जिसका प्रयोग एक साफ्ट से दूसरी साफ्ट तक पावर को transmission करने के लिए किया जाता है अर्थात की एक स्थान से दुसरे स्थान तक पॉवर transmission पहुँचाने के लिए बेल्ट की सहायता से प्रयोग किया जाता है उसे ही पुल्ली कहते है।

what is pully, pully in power transmission , pully in hindi, type of pully, pully ke prakar, pully in iti, jockey pully, spilt pully, solid pully, fit


 इस टॉपिक को और हिंदी में जानना चाहते है तो वीडियो को देखिये 



Parts Of Pulley: पुल्ली के विभिन्न भाग

  1. ·         Rim And Face
  2. ·         Hub And Bush
  3. ·         Arms And Spokes
  4. ·         Bore
what is pully, pully in power transmission , pully in hindi, type of pully, pully ke prakar, pully in iti, jockey pully, spilt pully, solid pully, fit


1.Rim और   Face:

पुल्ली के उपरी भाग को rim कहते है यह पूरी परिधि में होता है इसके ऊपरी सतह को ही फेस कहते है । यह बीच में थोड़ा-सा भाग उभरा हुआ होता है और side में थोड़ा-सा draw या taper होता है ताकि बेल्ट slip ना हो सके। Face के उपरी भाग पर belt चलती है और रिम एक या दो pices में बना होता है।

 

2 -Hub And Bush:

यह bore के उपर बनाते सैम कास्टिंग कर दी जाती है  . जो की पुल्ली को मजबूती प्रदान करती है परिधि  में भी होता है यही से है.पुरे पुल्ली को सहारा जाता है   और यह भी दो pices में बना होता है।

 

3 - Arms And Spokes:

पुल्ली की आर्म्स का प्रयोग rim और hub को आपस में जोड़ने के लिए प्रयोग की जाती है। यह पुल्ली के आंतरिक भाग में होती है इसी से पुल्ली की व्यास को निर्धारित किया जा सकता है और इसकी संख्या को पुल्ली के व्यास के अनुसार बढ़ाया या घटाया जाता है जैसे arms अपने-2 diameter के अनुसार 400 mm से 600 mm तक चार arms तथा 600 mm से 1500 mm तक 6 arms और 1500 mm से उपर 8 arms बनी होती है।

 

4 -Bore:

यह पुल्ली हब अंदर के अंदर shaft के diameter के अनुसार बनाया जाता है। Bore में ही key way कटा होता है। जो पुल्ली और shaft को fix करने में सहायता प्रदान करता है।

Type of pully

साइज और कार्य  के अनुसार पुल्ली कई प्रकार की होती है.

1. Solid Cast Iron Pulley

2. Web Pulley

3. Split Up Pulley

4. Stepped Or Speed Cone Pulley

5. Fast And loose Pulley

6. V Belt Pulley या V Grooved Pulley

7. Rop Pulley

8. Jockey Pulley

 

1. Solid Cast Iron Pulley

इस पुल्ली का प्रयोग कार्यशाला के अंदर शाफ़्ट से शाफ़्ट के बीच Power transmission करने हेतु उपयोग की जाती है। पुल्ली के अंदर rim, arms और hub आदि सब पहले से ही एक साथ ढलाई में बने होते है। Pulley के अंदर आर्म्स होती है वह straight या कर्वेड भी हो सकती है और पुल्ली को key की सहायता से शाफ़्ट पर फिट किया जाता है।

 

what is pully, pully in power transmission , pully in hindi, type of pully, pully ke prakar, pully in iti, jockey pully, spilt pully, solid pully, fit

2. Web Pulley

Web pulley भी अन्य पुल्ली की तरह workshop के अंदर एक साफ्ट से दूसरी साफ्ट तक पावर को ट्रांसमिशन करने के लिए प्रयोग की जाती है। इस पुल्ली में rim hub के web के साथ जोड़ा जाता है। Web pulley में rim और hub आलरेडी casted होते है। Web pulley को sunk key की सहयता से shaft पर फिट किया जाता है।

what is pully, pully in power transmission , pully in hindi, type of pully, pully ke prakar, pully in iti, jockey pully, spilt pully, solid pully, fit


3. Split Up Pulley

इस प्रकार के pulley में hub और rim दो टुकड़ो या पीसो में होता है। जिसको nut और bolt सहायता से आपस में जोड़ा जाता है। इस पुल्ली का सबसे बड़ा फायदा यह है इसे अलग-अलग व्यास की साफ्ट पर भी प्रयोग किया जा सकता है। इस पुल्ली के arms पर thread कटी होती है। Arms को hub के hole पर tight किया जाता है।

 

what is pully, pully in power transmission , pully in hindi, type of pully, pully ke prakar, pully in iti, jockey pully, spilt pully, solid pully, fit

4. Stepped Or Speed Cone Pulley

इस pulley में अलग-अलग व्यास के स्टेप कटे होते है। इन्हीं स्टेपो की सहायता से स्पीड को कम या ज्यादा किया जाता है। यह pulley cast iron की बनी होती है। यह हमेसा दो जोड़ो में पायी जाती है जिससे स्पीड को और अच्छी तरह से मेन्टेन किया जा सके इस पुल्ली के बीच में threaded hole कटा होता है। जो pulley को shaft के उपर स्क्रू पैच की सहायता से fit करने में सहायता करता है।

what is pully, pully in power transmission , pully in hindi, type of pully, pully ke prakar, pully in iti, jockey pully, spilt pully, solid pully, fit


5. Fast And loose Pulley

इस पुल्ली में एक पुल्ली को शाफ़्ट के साथ टाइट किया जाता है, तथा दूसरी पुल्ली शाफ़्ट पर लूज़ रहती है। इस पुल्ली का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यदि मशीन को चलाना है तो बेल्ट को फ़ास्ट पुल्ली पर चढ़ा देते है और यदि पावर नहीं लेने या फिर मशीन को बंद रखना है तो बेल्ट को लूज़ पुल्ली पर रखते है। यह पुल्ली ज्यादातर वहा पर प्रयोग की जाती है जहा पर मशीन को बार-बार चलाना या बंद करने की आवस्यकता पड़ती है।

what is pully, pully in power transmission , pully in hindi, type of pully, pully ke prakar, pully in iti, jockey pully, spilt pully, solid pully, fit


6. V Belt Pulley या V Grooved Pulley

यह पुल्ली वर्कशॉप के अंदर मीटर या टाइमिंग की जगह या लोड कैरिंग उपकरणों में प्रयोग की जाती है। इस पुल्ली में 40 डिग्री के एंगल पर ग्रूव्ज़ कटे होते है। यह पुल्ली V बेल्ट की सहायता से चलाई जाती है। इस पुल्ली में आवस्यकता अनुसार एक से अधिक ग्रूव भी कटे होते है।

what is pully, pully in power transmission , pully in hindi, type of pully, pully ke prakar, pully in iti, jockey pully, spilt pully, solid pully, fit


7. Rope Pulley

इस पुल्ली में V grooved पुल्ली की तरह ही U शेप में grooved कटे होते है। इसलिए इस पुल्ली में पावर ट्रांसमिशन करने के लिए V belt की जगह rop बेल्ट का प्रयोग किया जाता है। इस पुल्ली का प्रयोग वहा पर किया जाता है जहाँ पर shaft to shaft की दुरी दूसरी shaft की दुरी से अधिक होती है।

what is pully, pully in power transmission , pully in hindi, type of pully, pully ke prakar, pully in iti, jockey pully, spilt pully, solid pully, fit


 

8. Jockey Pulley

छोटे diameter की पुल्ली और बड़े diameter की पुल्ली के बीच में स्लीपपिंग को कम करने के लिए और बेल्ट को कसने के लिए jockey या idler पुल्ली प्रयोग की जाती है।

what is pully, pully in power transmission , pully in hindi, type of pully, pully ke prakar, pully in iti, jockey pully, spilt pully, solid pully, fit


 इस टॉपिक को और हिंदी में जानना चाहते है तो वीडियो को देखिये 

आशा करता हु की यह पोस्ट आपको समझ में आया होगा

  यदि आप इसी प्रकार की जानकारी चाहते है तो हमारे पेज को सोशल मीडिया पर फॉलो अवश्य करे 




Thanks for reading 
regards
Er.Rajkapoor